Shaitaan Box Office Day 23: बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'शैतान' का भौकाल, लोगों को डरा कर 23 दिनों में छाप डाले इतने करोड़ - lucknow breaking news

Shaitaan Box Office Collection Day 23:

आर माधवन और अजय देवगन की धमाकेदार तंत्र-मंत्र पर बेस्ड हॉरर फिल्म ‘शैतान’ को दर्शकों का खूब प्यार मिला। डायरेक्टर विकास बहल की ‘शैतान’ की कहानी लोगों को काफी पसंद का आ रही है। विकास के लिए नई कहानी के साथ पर्दे पर आना एक काफी फायदे का सौदा साबित हुआ। यही वजह है कि रिलीज के 23 दिनों बाद भी इसकी कमाई की रफ्तार जारी है। हालांकि, अब ‘शैतान’ का बॉक्स ऑफिस पर ‘क्रू’ के साथ तगड़ा मुकाबला है। ऐसे में अब ‘शैतान’ के 23वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं फिल्म ने अब तक कितना बिजनेस कर लिया है?

जानें- 23 दिन ‘शैतान’ का हाल

डायरेक्टर विकास बहल फिल्म ‘शैतान’ में अजय देवगन और आर माधवन की एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर भी ‘शैतान’ ने जमकर कमाई की। फिल्म में ज्योतिका ने भी अपनी एक्टिंग से सभी को खूब इंप्रेस किया। रिलीज के 23 दिनों बाद भी ‘शैतान’ करोड़ों का बिजनेस कर रही है।’शैतान’ ने ओपनिंग डे पर 14.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं, बाद में इसकी कमाई में अच्छा खासा उछाल आया। हालांकि, अब धीरे-धीरे कमाई का ग्राफ थोड़ा सा डाउन होता नजर आ रहा है। इसके बाद भी ये फिल्म बाकी फिल्मों से बेहतर बिजनेस कर रही है। ऐसे में अब ‘शैतान’ के शनिवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘शैतान’ ने 23वें दिन 1.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं, अब फिल्म की कुल कमाई 137.00 करोड़ रुपये हो गई है। फाइनल आंकड़ो के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना हो। उम्मीद है कि फाइनल आंकड़े बेहतर होंगे।

डे वाइज देखें ‘शैतान’ का कलेक्शन

पहला दिन: 14.75 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 18.75 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 20.5 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 7.25 करोड़ रुपये
पांचवां दिन: 6.5 करोड़ रुपये
छठवां दिन: 6.25 करोड़ रुपये
सातवां दिन: 5.75 करोड़ रुपये
आठवां दिन: 5.05 करोड़ रुपये
नवें दिन: 8.5 करोड़ रुपये
दसवें दिन: 9.75 करोड़ रुपये
11वें दिन: 3 करोड़ रुपये
12वें दिन: 3 करोड़ रुपये
13वें दिन: 2.75 करोड़ रुपये
14वें दिन: 2.5 करोड़ रुपये
15वें दिन: 2.4 करोड़ रुपये
16वें दिन: 4.5 करोड़ रुपये
17वें दिन: 4.35 करोड़ रुपये
18वें दिन: 3.15 करोड़ रुपये
19वें दिन: 2.25 करोड़ रुपये
20वें दिन: 1.7 करोड़ रुपये
21वें दिन: 1.6 करोड़ रुपये
22वें दिन: 1.25 करोड़ रुपये
23वें दिन: 1.60 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)

कुल कमाई: 137.00 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)

Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के निधन के बाद परिवार का बड़ा एक्शन, उठाया ये कदम

Share.
Exit mobile version