GT vs SRH Probable Playing XI: क्या गुजरात और हैदराबाद की टीम में होंगे ये बदलाव, जानिए कैसी होंगी प्लेइंग 11 - lucknow breaking news

GT vs SRH Probable Playing XI: अहमदाबाद में गुजरात और हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 12वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में दोनों की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, ये जान लीजिए।

GT vs SRH Probable Playing XI: अहमदाबाद में आज जब गुजरात टाइटन्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम होगी तो मुकाबला दिलचस्प होगा, क्योंकि दोनों टीमें दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगी। आज 31 मार्च को रविवार है और रविवार को डबल हैडर मैच है। पहला मैच गुजरात और हैदराबाद के ही बीच है। इस मैच में गुजरात पर थोड़ा दवाब भी होगा, क्योंकि पिछले मैच में हैदराबाद ने तूफानी बल्लेबाजी की थी। हालांकि, वह मैदान हैदराबाद का था और ये मैच अहमदाबाद में है। ऐसे में जान लीजिए कि दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगी।

सबस पहले बात गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग इलेवन की करें तो मैथ्यू वेड सेलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे, लेकिन क्या उनको प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी? ये सवाल है। अगर वे खेलते हैं तो उनको स्पेंसर जॉनसन के साथ इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मौका दिया जा सकता है। ऐसे में साई सुदर्शन को प्लेइंग इलेवन में लाने के लिए विजय शंकर को अंतिम ग्यारह से बाहर किया जा सकता है। इसके अलावा कोई बदलाव टीम में होता नजर नहीं आ रहा।

गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, उमेश यादव और स्पेंसर जॉनसन। (इम्पैक्ट- साई सुदर्शन के लिए मोहित शर्मा)

बात अगर सनराइजर्स हैदराबाद की करें तो टीम में एक बदलाव जयदेव उनादकट के रूप में हो सकता है, जो टी नटराजन के फिट होने पर प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं। वानिंदु हसरंगा को लेकर अभी भी पुष्टि नहीं हुई है कि वे इस मैच के लिए उपलब्ध हैं या नहीं। इसके अलावा अन्य कोई बदलाव टीम में नजर नहीं आता। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर ट्रेविस हेड की जगह उमरान मलिक खेलते नजर आएंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन/जयदेव उनादकट। (इम्पैक्ट- ट्रैविस हेड के लिए उमरान मलिक)

Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के निधन के बाद परिवार का बड़ा एक्शन, उठाया ये कदम

Share.
Exit mobile version