Godzilla x Kong: सिर्फ 5 दिन में 1700 करोड़ की कमाई, बॉक्स ऑफिस पर गूंजी 'गॉडजिला' की दहाड़ - lucknow breaking news

Godzilla X Kong The New Empire Box Office Collection Day 5: गॉडजिला और किंग कॉन्ग की फाइट को लेकर पब्लिक का ऐसा क्रेज देखने को मिलेगा यह शायद मेकर्स ने भी ना सोचा हो। जानिए भारतीय और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अभी तक कितनी कमाई कर चुकी है।

Godzilla x Kong: The New Empire को दुनिया भर के सिनेमाघरों में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म की पिछली फ्रेंचाइसी कमाल रही थी और अब इस फिल्म को भी फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है। अभी तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म तकरीबन 50 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है लेकिन सबसे शॉकिंग है इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन। फिल्म का पिछले 5 दिनों का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1700 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो चुका है।

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ऐसी है रफ्तार

पहले बात फिल्म के भारतीय बॉक्स ऑफिस की करें तो फिल्म को धमाकेदार ओपनिंग मिली थी और पहले ही दिन इसने 13 करोड़ 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। Godzilla x Kong: The New Empire ने दूसरे दिन 12 करोड़ 25 लाख रुपये कमाए और फिर तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 13 करोड़ 50 लाख रुपये रहा। चौथे दिन यानि सोमवार से फिल्म की कमाई में स्वाभाविक रूप से गिरावट आनी शुरू हो गई है। इसने सोमवार को 6 करोड़ और मंगलवार को 4 करोड़ 75 लाख रुपये कमाए।

इस वर्जन को मिल रहा सबसे ज्यादा प्यार

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का अभी तक का कुल कलेक्शन 49 करोड़ 75 लाख रुपये रहा है। फिल्म को सबसे अच्छा रिस्पॉन्स इंग्लिश वर्जन से मिल रहा है और दूसरी क्रेजी फैन फॉलोइंग हिंदी वर्जन को लेकर है। इसके अलावा इसे तेलुगू और तमिल भाषा में भी रिलीज किया गया है, लेकिन वहां से फिल्म की कुछ खास कमाई नहीं हो पा रही है। गॉडजिला एक अमेरिकन फिल्म है जिसका निर्देशन एडम विनगार्ड ने किया है। यह इस मॉन्सटर फ्रेंचाइसी की पांचवीं फिल्म है।

Shaitaan Box Office Day 23: बॉक्स ऑफिस पर जारी है ‘शैतान’ का भौकाल, लोगों को डरा कर 23 दिनों में छाप डाले इतने करोड़

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version