पति को बांध दिया, गैंगरेप करने वाले लगातार मुझे पीटते रहे', स्पेनिश महिला ने बताई अपनी हॉरर स्टोरी - lucknow breaking news

झारखंड में रेप पीड़िता स्पेनिश महिला ने एफआईआर में बताया है कि सातों आरोपी उस पर वारदात के दौरान लगातार लात-मुक्के बरसाते रहे. इतना ही नहीं पीड़ित विदेशी महिला ने बताया कि रेप के दौरान आरोपियों ने उसके पति के हाथों को बांध दिया और उसे पीटते रहे.

 

झारखंड के दुमका में शुक्रवार की रात स्पेन की महिला टूरिस्ट के साथ साथ गैंगरेप की जो घटना हुई है उसने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. तीन युवकों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. अब गैंगरेप की पीड़िता ने वारदात की जो हॉरर स्टोरी (आपबीती) सुनाई है वो रोंगटे खड़े कर देने वाला है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version