Summer Drink: गर्मियों में शरीर को ठंडा रखता है सौंफ का शरबत, साथ ही मिलते हैं और भी कई फायदे - lucknow breaking news

गर्मियों में नहीं होना चाहते हीट स्ट्रोक डिहाइड्रेशन और डायरिया का शिकार तो कुछ खास तरह की सावधानियां बरतें जिसमें से एक है शरीर में पानी की कमी न होने दें और शरीर को ठंडा रखें लेकिन एसी में बैठने और ठंडा पानी पीने से बात नहीं बनने वाली इसके लिए कुछ खास तरह के फूड्स और ड्रिंक्स को डाइट में शामिल करें जिसमें से एक है सौंफ की शरबत।

  1. सौंंफ को गर्मियों में करें खासतौर से डाइट में शामिल क्योंकि इसकी तासीर ठंडी होती है, जो शरीर के लिए फायदेमंद होती है।
  2. सौंफ की शरबत है गर्मियों के लिए हेल्दी ड्रिंक।

गर्मियों में डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक, डायरिया, और टायफॉइड जैसी समस्याएं बहुत ही सामान्य होती हैं, लेकिन इनका शरीर पर गंभीर प्रभाव होता है। इसलिए, गर्मियों में विशेषज्ञों द्वारा कुछ महत्वपूर्ण सावधानियाँ दी जाती हैं। इनमें शामिल हैं: शरीर को बाहर निकलने से पहले अच्छे से कवर करना, सनस्क्रीन लगाना, पर्याप्त मात्रा में पानी पीना, और शरीर को ठंडा रखने। अगर शरीर को ठंडा रखने के लिए ठंडा पानी पीते हैं, तो यह सही नहीं है, क्योंकि गर्म-सर्द की वजह से बुखार, सर्दी-जुकाम की समस्याएं हो सकती हैं। इसके बजाय, आप नींबू पानी, शिकंजी, शरबत, सत्तू, और गन्ने का जूस जैसे विकल्पों को चुन सकते हैं। ये विकल्प शरीर को डबल फायदा पहुंचाते हैं।

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी शरबत, जो गर्मियों के लिए बेस्ट ड्रिंक है और इससे शरीर को कई सारे फायदे मिलते हैं। ये है सौंफ की शरबत। जान लें इसे बनाने का आसान तरीका।

सौंफ का शरबत बनाने की रेसिपी

सामग्री–  2 चम्मच नींबू, 1/2 कप सौंफ, 3 से 4 पुदीना की पत्तियां, स्वादानुसार चीनी, स्वादानुसार काला नमक

ऐसे बनाएं सौंफ की शरबत

 

  • सौंफ का शरबत बनाने के लिए सबसे पहले सौंफ को धो लें। फिर इसे पानी में दो से तीन घंटे के लिए भिगो दें।
  • दो तीन घंटे बाद इसे मिक्सी में पीस लें। बाकी चीज़ों को भी साथ ही पीस लें। बारीक पाउडर बना लें।
  • अब एक ग्लास में पानी निकालें, इसमें इस पेस्ट को मिलाएं। ऊपर से नींबू का रस डालें।
  • तैयार हो गया गर्मियों का हेल्दी ड्रिंक सौंफ की शरबत।

सौंफ की शरबत के फायदे

सौंफ की तासीर ठंडी होती है, जिस वजह से इसे पीने से शरीर ठंडा रहता है।

सौंफ में कई तरह के विटामिन्स, एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो हमारे शरीर के कई फंक्शन्स के लिए जरूरी होते हैं।

इसे पीने से डिहाइड्रेशन की समस्या से भी बचा जा सकता है।

 

Lok Sabha Chunav 2024 LIVE: अमेठी पर कब टूटेगी कांग्रेस की चुप्पी, वायनाड से आज नामांकन करेंगे राहुल

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version