RCB vs UPW: यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, RCB के लिए इस खिलाड़ी ने किया डेब्यू - lucknow breaking news

RCB vs UPW: यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यूपी ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने श्रेयंका पाटिल की जगह एकता बिष्ट को मौका दिया है।

यूपी वॉरियर्स ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक बदलाव करना पड़ा है। श्रेयंका पाटिल चोटिल हो गई हैं और इस मैच में नहीं खेल रहीं हैं। उनकी जगह एकता बिष्ट को मौका दिया है। एकता इस मैच के माध्यम से RCB के लिए डेब्यू करेंगी।

यूपी वॉरियर्स के डबल्यूपीएल 2024 की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहले दो मुक़ाबले में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन उसके बाद टीम अगले दो मुक़ाबले जीतने में कामियाब रही। यूपी चार मैचों में चार अंक के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।

वहीं RCB के लिए लीग की शुरुआत शानदार रही। स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली इस टीम ने पहले दो मुक़ाबले जीतकर टेबल टॉप की। लेकिन उसके बाद उन्हें बैक टू बैक दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। RCB के भी चार मैचों में चार अंक है। नेट रन रेट अच्छा नहीं होने की वजह से वह चौथे स्थान पर है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (डब्ल्यू), सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहम, एकता बिष्ट, सिमरन बहादुर, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह

यूपी वारियर्स : एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), किरण नवगिरे, चमारी अथापथु, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर, अंजलि सरवानी

 

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version