Lucknow Crime : यूपी की राजधानी में दिल दहला देने वाली वारदात, दोस्त को जन्मदिन की पार्टी में बुलाया; फिर पीट-पीटकर हत्या - lucknow breaking news

एसीपी ने बताया कि पकड़े गए पांच आरोपित, मडियांव निवासी अविनाश तिवारी, पीयूष अवस्थी, विशाल पांडेय, आदित्य यादव, और दाऊदनर निवासी अमन यादव हैं। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि होली में उन लोगों के बीच विवाद हुआ था। उसके बाद से उनके बीच सभी कि रंजिश चल रही थी। पार्टी के दौरान विवाद होते ही घटना को अंजाम दिया गया।

मड़ियांव इलाके में जन्मदिन की पार्टी के दौरान रंजिश में पांच दोस्तों ने टेंटकर्मी 19 वर्षीय अवनीश शर्मा की पीट-पीटकर हत्या कर दी। एसीपी अलीगंज ब्रज नारायण सिंह ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों के पास से धारदार हथियार भी बरामद किया गया।

रात साढ़े 11 बजे घर से बुलाकर ले गया दोस्त

मनकामेश्वर निवासी अवनीश शर्मा पड़ोस के टेंट में काम करता था। मां लक्ष्मी ने बताया कि गुरुवार रात करीब 11:30 बजे आर्ट कालेज के बगल में रहने वाला वायु आया। अपना जन्मदिन होने की बात बोल बेटे अविनाश को बुला कर ले गया। वायु के साथ सत्यम साहनी भी था।

जन्मदिन की पार्टी मड़ियांव की मामा कालोनी में चल रही थी। यहाँ पुराने विवाद के कारण अवनीश को वायु, विशाल, सत्यम साहनी, विशाल पांडेय, पीयूष अवस्थी और अन्य ने डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। इससे किसी को भी शक नहीं होने के कारण पार्टी में मौजूद लोगों ने अवनीश को खून से लथपथ हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। वहां उसके इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

परिवार के लोगों ने बताया कि चाचा के बेटे प्रीयेश ने अवनीश के साथ चार्जर लेकर उसे ले जाने का काम किया था। लेकिन रात के 12 बजे तक वह लौटकर नहीं आया, तो प्रीयेश ने उसके नंबर पर कॉल किया और जल्दी आने का निर्देश दिया। लक्ष्मी ने बताया कि तब तक सब ठीक था। लगभग रात के 1:20 बजे पड़ोसी अंश ने फोन करके घटना की सूचना दी। अंश ने प्रीयेश को बताया, और तब सभी लोग ट्रामा सेंटर पहुंचे।

 

रंजिश के दौरान की गई हत्या

एसीपी ने बताया कि पकड़े गए पांचों आरोपित मडियांव निवासी अविनाश तिवारी, पीयूष अवस्थी, विशाल पांडेय, आदित्य यादव और दाऊदनर निवासी अमन यादव हैं। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि होली में उन लोगों के बीच विवाद हुआ था। उसके बाद से उनके बीच रंजिश चल रही थी। पार्टी के दौरान विवाद होने पर घटना को अंजाम दिया गया।

परिवार के खर्च में बटाता था हाथ

डालीगंज निवासी अनिल शर्मा परिवहन विभाग में संविदा पर परिचालक थे। आठ वर्ष पहले उनकी मौत हो गई थी। उनके स्थान पर पत्नी लक्ष्मी शर्मा संविदा पर परिचालक हैं। तीन भाइयों में अविनाश सबसे बड़ा था। उससे छोटे दो भाई यश व स्वतंत्र और तीन बहनें मोनिका, अंशिका व सुष्मिता हैं। सभी अविवाहित हैं। अविनाश 12 का छात्र था और घर के समीप ही तलवार टेंट हाउस पर काम करता था।

जबरन ले गए थे बर्थडे पार्टी में

लक्ष्मी ने बताया कि अवनीश की पड़ोस के युवक से दोस्ती थी, जो नशे का आदी था। उसी युवक की मां ने ही उसे बताया था कि मर्डर होने वाला है। जब वायु बुलाने आया तो अवनीश नहीं जा रहा था, उसे दोस्त के साथ बाइक पर जबरन घर से ले गया था। लक्ष्मी को आरोप है कि साजिश रचकर हत्या कर दी। मां लक्ष्मी ने बताया करीब एक सप्ताह पहले ही पड़ोस की एक परिचित महिला ने बोला था कि मर्डर होने वाला है। तब उसने मजाक समझा। उसकी बात मान लेती तो बेटा जिंदा होता।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version