IPL 2024: विराट कोहली - 'रन मशीन', रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का बोझ कब तक सहेंगे? ये 5 खिलाड़ी तो महाफ्लॉप... करोड़ों में है कीमत। - lucknow breaking news

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब तक पांच में से चार मुकाबले हार चुकी हैं। उनकी एकमात्र जीत पंजाब किंग्स के खिलाफ हुई थी। इस समय कोहली के अलावा किसी भी खिलाड़ी का अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खराब प्रदर्शन में पांच खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही है।

साल बदल गया, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का भाग्य अब भी नहीं बदला है। आईपीएल ट्रॉफी के सपने देखते रहने वाले RCB फैन्स को लगातार निराशा हाथ लग रही है।

मौजूदा सीजन में आरसीबी ने पांच मैचों में चौथी हार का सामना किया है। शनिवार को (7 अप्रैल) जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित मैच में राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को छह विकेट से हरा दिया।

इस मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया और शतकीय पारी खेली। इस सीजन में आरसीबी के स्टार परफॉर्मर के रूप में कोहली का योगदान महत्वपूर्ण रहा है। आईपीएल 2024 में अबतक 5 मैचों में कोहली ने 316 रन बनाए हैं, उनका स्ट्राइक रेट 146.29 और औसत 105.33 है। इस दौरान कोहली ने दो अर्धशतक और एक शतक भी जड़ा है और फिलहाल ऑरेंज कैप उन्हीं के पास है।

इस सीजन में विराट कोहली के अलावा आरसीबी के अन्य खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए हैं। पांच मुकाबलों में यही कहानी देखने को मिली है। कहा जा रहा है कि कोहली ने धीमी बैटिंग की, मगर जब बाकी खिलाड़ियों का साथ ही नहीं मिला तो टीम कैसे जीतेगी। आरसीबी के खराब प्रदर्शन में पांच खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही। इन पांच खिलाड़ियों की आईपीएल सैलरी करोड़ों में है, लेकिन परफॉर्मेंस की बात करें तो वह अबतक औसत दर्जे का रहा है।

ग्लेन मैक्सवेल:

ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर ग्लेन मैक्सवेल अब तक पांच पारियों में महज 32 रन बना पाए हैं. इस दौरान वो दो मौकों पर अपना खाता भी नहीं खोल पाए. मैक्सवेल से धांसू बल्लेबाजी की उम्मीद रहती है, मगर वो एक-एक रन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हालांकि मैक्सवेल ने गेंद से थोड़ा बहुत कमाल दिखाया है और चार विकेट झटके. मैक्सवेल को आरसीबी ने आईपीएल 2022 से पहले 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

कैमरन ग्रीन पिछले आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा थे. इस सीजन में उन्हें आरसीबी ने ट्रेडिंग विंडो के जरिए अपनी टीम में शामिल किया. ग्रीन को लाने के लिए आरसीबी ने 17.50 करोड़ रुपये खर्च कर दिए, लेकिन यह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर अब तक फ्लॉप रहा. ग्रीन ने पांच पारियों में महज 68 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो उनके नाम पर दो विकेट दर्ज हैं.

IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें

किसी टीम की सफलता में उसके कप्तान का अहम रोल रहता है. यदि कप्तान के बल्ले से रन नहीं निकले या वो विकेट नहीं ले तो टीम की टेंशन बढ़ जाती है. आरसीबी की भी यही स्थिति है. कप्तान फाफ डु प्लेसिस इस सीजन में बल्ले से दमदार खेल नहीं दिखा पाए हैं. डु प्लेसिस ने पांच पारियों में महज 109 रन बनाए हैं. राजस्थान के खिलाफ डु प्लेसिस ने जरूर 44 रन बनाए, लेकिन इसके लिए उन्होंने 33 गेंदें खेलीं. डु प्लेसिस को आईपीएल 2022 की नीलामी में आरसीबी ने सात करोड़ रुपये में खरीदा था.

आरसीबी की गेंदबाजी यूनिट के सबसे अहम अंग तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं. मगर उन्होंने अब तक जैसी गेंदबाजी की है, उसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी. सिराज ने पांच मैचों में चार विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 10.10 का रहा है, जिससे पता चलता है कि वो कितने महंगे साबित हुए हैं. सिराज को आरसीबी ने आईपीएल 2022 से पहले 7 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

स्पिनर मयंक डागर का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक है। पांच मैचों में उन्होंने केवल एक विकेट लिया है, और उनका इकोनॉमी रेट 10.14 है। मध्यवर्ती स्पिनर की जिम्मेदारी होती है कि वह मैदान पर रनों को रोके और विकेट लें, लेकिन डागर न तो रनों को रोक पा रहे हैं और न ही विकेट ले पा रहे हैं। पिछले सीजन में वे सनराइजर्स हैदराबाद के हिस्से थे, और आरसीबी ने ट्रेडिंग विंडो के माध्यम से उन्हें 1.80 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था।

ऐसा रहा राजस्थान-आरसीबी का मैच

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने तीन विकेट पर 183 रनों का स्कोर खड़ा किया था. कोहली ने 72 गेंदों पर नाबाद 113 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और चार छक्के शामिल रहे. कोहली के आईपीएल करियर का यह आठवां शतक रहा. कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने पांच गेंद बाकी रहते टारगेट हासिल कर लिया. जोस बटलर ने 58 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और चार छक्के शामिल रहे. जब राजस्थान को जीत के लिए 1 रन चाहिए थे तो जोस बटलर ने कैमरन ग्रीन की गेंद पर छक्का लगाकर शतक पूरा किया. बटलर के आईपीएल करियर का यह छठा शतक रहा.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version