मुरादाबाद में शाह, सहारनपुर में योगी, और पीलीभीत में अखिलेश की जनसभा। यूपी की मुख्य खबरों में ज्ञानवापी केस भी शामिल है। - lucknow breaking news

उत्तर प्रदेश के शीर्ष समाचार आज: गृहमंत्री अमित शाह आज मुरादाबाद में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके अलावा, सीएम योगी सहारनपुर में रहेंगे। साथ ही, ज्ञानवापी के बंद तलगृहों के सर्वे, व्यास जी के तलगृह की मरम्मत और श्रृंगार गौरी के पूजन की मांग पर सुनवाई होनी है। 10 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर चलेंगी।

आज, उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का प्रचार कार्य जारी रहेगा। गृहमंत्री अमित शाह मुरादाबाद में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि सीएम योगी सहारनपुर में रहेंगे। इसके अतिरिक्त, ज्ञानवापी के बंद तलगृहों के सर्वे, व्यास जी के तलगृह की मरम्मत और श्रृंगार गौरी के पूजन की मांग पर सुनवाई होगी। वहीं, वासंतिक नवरात्र की चतुर्थी पर ज्ञानवापी स्थित मां श्रृंगार गौरी का दर्शन-पूजन करने के लिए ज्ञानवापी मुकदमे की चार वादी महिलाएं जाएंगी।

मुरादाबाद में गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा आयोजित होगी। उन्होंने शुक्रवार को बुद्विविहार मैदान में संभल और मुरादाबाद के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने का निर्णय लिया है। सुबह 10 बजे वे जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे और एक घंटे बाद अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे।

सहारनपुर: सप्ताह में दूसरी बार चुनावी दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सहारनपुर जा रहे हैं। उन्होंने कैराना लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के समर्थन में गंगोह विधानसभा के नानौता रोड पर स्थित नवीन मंडी में एक सभा को संबोधित किया और दूसरे सत्र में सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र के बड़गांव में प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे।

बिजनौर: आज आएंगे रालोद मुखिया जयंत चौधरी

बिजनौर की दोनों सीटों पर पहले चरण में ही 19 अप्रैल को मतदान होगा। शुक्रवार को रालोद के मुखिया जयंत चौधरी गांव मंडावली और बांकपुर में जनसभा करेंगे।

आज पीलीभीत में अखिलेश यादव करेंगे प्रचार

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को पीलीभीत के पूरनपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। वह पूरनपुर में आईएनडीआईए गठबंधन की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

ज्ञानवापी केस

ज्ञानवापी के बंद तलगृहों के सर्वे की मांग को लेकर दाखिल मुकदमे की सुनवाई शुक्रवार को जिला जज की अदालत में होगी। महिला राखी सिंह ने बीते पांच फरवरी को दाखिल मुकदमे में बंद तलगृहों का एएसआई सर्वे की मांग की थी, जिस पर मस्जिद पक्ष ने आपत्ति दाखिल की थी।

ज्ञानवापी परिसर में लगाई गई बैरिकेडिंग हटाने की मांग को लेकर मां श्रृंगार गौरी, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, नंदी जी और अन्य देवी-देवताओं की पूजा की अनुमति देने की प्रार्थना पत्र पर भी सुनवाई होगी।

श्रृंगार गौरी बनाम यूनियन ऑफ इंडिया वगैरह मुकदमे के वादी रामप्रसाद सिंह ने व्यास जी के तलगृह की मरम्मत व छत पर जाने से रोक की मांग के प्रार्थना पत्र पर भी सुनवाई की है।

नवरात्र चतुर्थी पर आज श्रृंगार गौरी का दर्शन करेंगी वादी महिलाएं

वासंतिक नवरात्र की चतुर्थी पर आज शुक्रवार को, ज्ञानवापी स्थित मां श्रृंगार गौरी का दर्शन-पूजन करने के लिए ज्ञानवापी मुकदमे की चार वादी महिलाएं जा रही हैं। मैदागिन के गोरक्षनाथ मठ से पैदल, वे मां श्रृंगार गौरी तक पहुंचेंगी। इस कार्यक्रम को ‘मां श्रृंगार गौरी दर्शन-पूजन यात्रा’ नाम दिया गया है।

नहीं तय हो पा रहा अकासा की उड़ान का टाइम स्लाट

मई में अकासा एयर ने अपनी उड़ान शुरू करने का प्लान बनाया है, जो प्रयागराज से होगी। सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं, लेकिन समय स्लॉट को लेकर स्थिति में अस्पष्टता है। अकासा एयर का उद्देश्य सुबह 11 से 12 बजे के बीच का समय स्लॉट है, परंतु इस समय में इंडिगो के तीन विमान होते हैं। अकासा एयर भी एयरबस चलाएगी, लेकिन इसके लिए पार्किंग की समस्या है। इस समय स्लॉट में चार बड़े विमानों को पार करना मुश्किल होता है। इसी समस्या के कारण, पेच में फंसाव आ गया है। 11 के पहले और 12 के बाद के समय स्लॉट उपलब्ध हैं। इस समस्या का समाधान करने के लिए अकासा एयर अब एयरपोर्ट प्रशासन के साथ समन्वय बनाने का प्रयास कर रहा है।

गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर चलेंगी 10 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें

गोरखपुर, बनारस, छपरा, लालकुआं और टनकपुर से भी विभिन्न तिथियों और रूटों पर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों की तैयारी को पूरा कर लिया है, और टिकटों की बुकिंग का शीघ्र आरंभ किया जाएगा। यात्रियों की भीड़ के बढ़ने के साथ-साथ, गर्मियों के छुट्टियों में दिल्ली और मुंबई की नियमित ट्रेनों में कन्फर्म टिकट की कमी होती है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version