delhi airport bomb threat: दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को न्यूक्लियर बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो यात्रियों को गिरफ्तार किया है। - lucknow breaking news

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद पुलिस ने दो यात्रियों को हिरासत में लिया है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, पांच अप्रैल को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक फ्लाइट में सवार होने से पहले यात्रियों के स्क्रीनिंग हो रही थी। इसी दौरान दो पैसेंजर्स ने चेकिंग कर रहे जवानों को एयरपोर्ट को न्यूक्लियर बम से उड़ाने की धमकी दे दी।

दोनों आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपी यात्रियों को हिरासत में ले लिया गया है। इन आरोपियों के खिलाफ एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में धारा 182/505(1)बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस धमकी मिलने के बाद से पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्टों में से एक है।

दो महीने पहले भी मिली थी बम की सूचना

ध्यान दिया जाता है कि पहले फरवरी महीने में दिल्ली एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस समय एक व्यक्ति ने फोन करके धमकी दी थी। बाद में पुलिस की जांच में पता चला कि यह धमकी एक अफवाह थी। कॉलर ने धमकी भरे फोन में कहा था कि दिल्ली से कोलकाता के लिए उड़ने वाली फ्लाइट में बम है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version