आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कानपुर में भीषण हादसा, बाप-बेटी की मौत, मां और दूसरी घायल - lucknow breaking news

कानपुर में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक भयानक हादसा हो गया। इस हादसे में एक परिवार के बाप-बेटी की मौत हो गई, जबकि मां और दूसरी व्यक्ति घायल हैं। पूरा परिवार आगरा से पश्चिम बंगाल लौट रहा था।

यूपी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कानपुर के बिल्हौर में अरौल के पास बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक वाहन ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार में सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई। पत्नी व दूसरी पुत्री बुरी तरह से जख्मी हो गईं। पूरा परिवार आगरा से पश्चिम बंगाल लौट रहा था।

पश्चिम बंगाल के केवर्धमान के पानागढ़ में निवास करने वाले 35 वर्षीय गुरनील सिंह, उनकी पत्नी राजपाल कौर, और उनकी दो बेटियों, 4 वर्षीय असनूर और अरलीन, कार से आगरा घूमने गए थे। बुधवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से वापस जा रहे थे। रात साढ़े आठ बजे अरौल के पास एक वाहन ने कार को टक्कर मार दी। पुलिस और युपिडा एंबुलेंस ने सभी घायलों को सीएचसी ले आई। डॉक्टर ने गुरनील सिंह और उनकी बेटी असनूर को मृत घोषित किया। पत्नी और दूसरी बेटी को कानपुर रेफर किया गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि गुरनील सिंह के पिता से फोन पर बात हुई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version