मेरठ में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सिंह सोम को हराकर चर्चा में आए अतुल प्रधान को सपा ने लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है. प्रधान 2022 में सरधना सीट से पहली बार विधायक बने थे. अतुल की पत्नी भी राजनीति में सक्रिय हैं और पिछले साल मेयर का चुनाव हार गई थीं. पत्नी मेरठ की जिला पंचायत अध्यक्ष भी रही हैं.
लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है. यूपी की मेरठ सीट पर हर किसी की नजर है. यहां से बीजेपी को टक्कर देने के लिए सपा गठबंधन ने अपने उम्मीदवार को बदल दिया है. सपा ने सरधना से विधायक अतुल प्रधान (41 साल) को कैंडिडेट घोषित किया है. सपा ने पहले भानुप्रताप को उम्मीदवार बनाया था. अब अतुल प्रधान विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया ब्लॉक के बैनर तले चुनावी मैदान में उतरेंगे. मेरठ लोकसभा सीट से बीजेपी ने अरुण गोविल और बसपा ने देवव्रत त्यागी को उम्मीदवार बनाया है. मेरठ में 4 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है.
इस बार बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए सपा और कांग्रेस ने गठबंधन कर रखा है. बीजेपी और इंडिया ब्लॉक के कैंडिडेट सामने आने के बाद चुनावी चर्चाएं तेज हो गई हैं. सपा उम्मीदवार अतुल प्रधान को कांग्रेस को समर्थन रहेगा तो बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल को राष्ट्रीय लोकदल, अपना दल, सुभासपा और निषाद पार्टी का समर्थन मिलेगा. बीजेपी के गोविल रामायण सीरियल में राम का किरदार निभाकर चर्चा में रहे हैं.