जम्मू-कश्मीर में लोग अब आर्टिकल-370 पर चर्चा नहीं कर रहे हैं। वे अपने करियर की बात कर रहे हैं और अपने भविष्य की ओर देख रहे हैं। आर्टिकल-370 अब कोई मुद्दा नहीं है।”
श्रीनगर से निकलने वाले अंग्रेजी अखबार ब्राइटर कश्मीर के एडिटर इन चीफ, फारूक वानी, अपने ऑफिस में बैठकर यह विचार व्यक्त करते हैं। किसी समय यहाँ भारत विरोधी प्रदर्शनों का केंद्र रहा लाल चौक अब शांत है, किसी आम चौराहे की तरह।
फारूक वानी आर्टिकल-370 को अब क्यों खत्म हो चुका मुद्दा कह रहे हैं।