ताइवान में बुधवार को आए भूकंप के बाद बचाव कार्य जारी है। बचावकर्मी ड्रोन और हेलीकॉप्टर के जरिए लोगों की तलाश कर रहे हैं। राष्ट्रीय दमकल एजेंसी के मुताबिक करीब 150 लोग लापता हैं।
ताइवान में हुए शक्तिशाली भूकंप के एक दिन बाद, बृहस्पतिवार को बचावकर्मी लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं। इस भूकंप को बीते 25 वर्षों में सबसे शक्तिशाली माना जा रहा है, जिससे कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। कई जगह से पत्थरों के खिसकने और खदानों के धंसने की खबरें भी सामने आई हैं। इस भूकंप के कारण नौ लोगों की मौत हो गई है और एक हजार से अधिक लोग घायल हो गए हैं। मारे गए नौ लोगों में से कम से कम चार लोग तारोको नेशनल पार्क के अंदर थे। बचावकर्मी ड्रोन और हेलीकॉप्टर के माध्यम से पार्क या अन्य जगहों पर फंसे लोगों की सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
हुआलीन शहर के पास था भूकंप का केंद्र
भूकंप का केंद्र पूर्वी तटीय शहर हुआलीन के पास था। हुआलीन में एक इमारत को ढहने से बचाने के लिए बचावकर्मियों ने उसके चारों ओर निर्माण सामग्री डालने के लिए खुदाई की। इससे पहले मेयर सू चेन-वेई ने कहा था कि भूकंप से 48 आवासीय इमारतें क्षतिग्रस्त हुईं। इन क्षतिग्रस्त इमारतों में से कुछ के भूतल ढह गए, जिसकी वजह से ये इमारतें खतरनाक तरीके से झुक गईं।
जारी है लापता लोगों की तलाश
स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय ने बताया कि एक चट्टान खदान में 64 अन्य मजदूर काम कर रहे थे। मंत्रालय के मुताबिक, एक अन्य खदान से छह मजदूरों को हवाई मार्ग से बाहर निकाला गया क्योंकि चट्टानें गिरने से सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं। अन्य मजदूरों को भी बचाने के प्रयास जारी है। इस बीच तारोको नेशनल पार्क में फंसे करीब 50 लोगों से अधिकारियों का संपर्क नहीं हो सका है, इनमें से अधिकांश होटल के कर्मचारी हैं। फिलहाल, बचावकर्मी लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। राष्ट्रीय दमकल एजेंसी के मुताबिक करीब 150 लोग लापता हैं। (एपी)