JP Nadda resigns from Rajya Sabha: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जे पी नड्डा ने सोमवार देर शाम अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि नड्डा हिमाचल प्रदेश के किसी सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जे पी नड्डा ने सोमवार देर शाम अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि नड्डा हिमाचल प्रदेश के किसी सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। बीजेपी अध्यक्ष ने हिमाचल प्रदेश के राज्यसभा सांसद के तौर अपनी सदस्यता छोडी़ है। हालांकि वह गुजरात से राज्यसभा सांसद बने रहेंगे।
गुजरात से चुने गए हैं राज्यसभा सांसद
बता दें कि जेपी नड्डा फिलहाल हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के सांसद थे। लेकिन उनका अगले महीने पूरा होने वाला था। वहीं, बीजेपी ने कार्यकाल पूरा होने से पहले हाल ही में राज्यसभा के लिए हुए द्विवार्षिक चुनाव में उन्हें गुजरात से राज्यसभा के लिए भेजा। वहीं, कुछ लोगों मानना है कि जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश से लोकसभा का भी चुनाव लड़ सकते हैं।