स्टूडेंट्स को हमेशा मोटिवेटेड रहने की जरुरत होती है। स्टडी के साथ साथ एंटरटेनमेंट के लिए OTT स्टूडेंट्स का सबसे पसंदीदा प्लेटफार्म है। ऐसे में उन्हें मोटिवेटेड रखने के लिए हम लाए हैं कुछ ऐसे कंटेंट जो उन्हें जरूर देखने चाहिए।
स्टूडेंट्स के दिलों पर राज करने वाली ढेरों मूवीज OTT पर आसानी से मिल जाएंगी। लेकिन उन मूवीज में कुछ ही किरदार ऐसे होते हैं जो स्टूडेंट्स के दिलों में जगह बना पाते हैं। ऐसे ही दो किरदार गौरी भैया और जीतू भैया के रूप में सामने आए। आइये आपको इनके तगड़े मोटिवेशन वाले डायलॉग से रू-ब-रू करवाते हैं।
1. ‘बच्चे कोटा से निकल जाते हैं, कोटा बच्चों से नहीं निकलता… इस कच्ची उमर में जब किसी चीज को इतना दिल से चाहते हो, तो मिल गई तो सुकून है। और नहीं मिली, तो मिलती है ईर्ष्या, चुभन, आत्म-संदेह। आत्मविश्वास गिर जाता है। फिर जितनी दुनिया नहीं समझती, उतना आदमी खुद को हारने वाला समझता है।’
“जिस दिन हम में से किसी एक का भी जीत होता है, तो हिंदुस्तान के करोड़ों भेड़ बकरी का जीत होता है।”
“IAS बनना बड़ी बात नहीं है, बड़ी बात यह है कि जिस कुर्सी पर आप बैठेंगे, उससे आपकी इज्जत ना हो, बल्की आपसे उस कुर्सी की इज्जत बढ़े।”