वर्ल्ड बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 में भारत की अर्थव्यवस्था की विकास दर 6.6 प्रतिशत होने की उम्मीद है. वहीं वित्त वर्ष 2024 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.5 प्रतिशत के हिसाब से बढ़ने का अनुमान है.
वर्ल्ड बैंक ने मंगलवार को अपने नए दक्षिण एशिया इकोनॉमी ग्रोथ को लेकर कहा कि कुल मिलाकर, 2024 में दक्षिण एशिया में ग्रोथ रेट 6.0 प्रतिशत मजबूत होने की उम्मीद है, जो मुख्य रूप से भारत में मजबूत ग्रोथ (Indian Economy), पाकिस्तान और श्रीलंका में रिकवरी से प्रेरित है. वर्ल्ड बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 में भारत की अर्थव्यवस्था की विकास दर 6.6 प्रतिशत होने की उम्मीद है.
इन सेक्टर्स में रहेगी मजबूती
वर्ल्ड बैंक (World Bank) ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2025 के बीच विकास में गिरावट का अनुमान पिछले वर्ष के दौरान ज्यादा निवेश में गिरावट को बताता है. इसमें आगे कहा गया कि सर्विस और इंडस्ट्री में बढ़ोतरी मजबूत रहने की उम्मीद है. वहीं मैन्युफैक्चर और रियल एस्टेट में भी ज्यादा तेजी देखने को मिलेगी. वर्ल्ड बैंक के रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 के दौरान साउथ एशिया में ग्रोथ रेट 6 प्रतिशत के हिसाब से रहने वाला है.