उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) की बहन आयशा नूरी और भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा पर इनाम घोषित किया गया है. प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस (Prayagraj Commissionerate Police) ने दोनों पर ही 25-25 हज़ार का इनाम रखा है. आपको बता दें कि ये दोनों प्रयागराज में 24 फरवरी 2023 को हुए चर्चित उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी है.
माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर पहले से ही 50 हजार इनाम रखा गया है. हत्याकांड के बाद से तीनों फरार चल रहे हैं. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
पिछले दिनों ही माफिया अतीक़ अहमद का गुर्गा बल्ली पण्डित चकिया से गिरफ्तार किया गया है. बल्ली पंडित अतीक गैंग का शार्प शूटर रह चुका है. उमेश पाल हत्याकांड से पहले अतीक की पत्नी शाइस्ता ने बल्ली पंडित से मुलाकात की थी. हिस्ट्रीशीटर बल्ली से शाइस्ता की मुलाकात का वीडियो भी सामने आया था. बल्ली पंडित झोले में बम भरकर किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा था